Latest News

चंद्रपुर में टैंकर और ट्रक की डीजल भिंड़त से लगी आग, हादसे में 9 लोगों की मौत



<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के चंद्रपुर में डीजल से भरे टैंकर और लकड़ी ले जा रहे ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने के बाद आग लग गई. हादसे में नौ लोगों की झुलसकर मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे चंद्रपुर-मुल रोड पर हुई.</p>
<p style="text-align: justify;">चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने कहा, ‘चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर के निकट डीजल से भरा एक टैंकर लकड़ी के लट्ठों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया. हादसे से वहां भीषण आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.’ वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे के करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी अजयपुर पहुंचे और कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. नंदनवर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को बाद में चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक अजयपुर गांव के पास डीजल टैंकर और ट्रक की आमने-सामने आने से टक्कर हो गई. यह हादसा तब हुआ जब ट्रक का टायर फट गया और वह सामने से आ रहे डीजल टैंकर से अनियंत्रित होकर टकरा गया जिससे भीषण आग लग गई. साथ ही डीजल फैलने की वजह से आस-पास के कई पेड़ जल गए. आग बुझाने के लिए चंद्रपुर से कई दमकल की गाडियां घटलास्थल पर पहुंची. ट्रक में रखी लकड़ियां और टैंकर में डीजल होने की वजह से यह घटना और भी भयावह हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="Chhattisgarh News: धान की इस किस्म को लगाकर किसानों को प्रति एकड़ हो सकता है 1 लाख का फायदा, यहां लें पूरी जानकारी" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/farmers-can-get-benefit-of-1-lakh-per-acre-by-planting-this-variety-of-paddy-2125336" target="">Chhattisgarh News: धान की इस किस्म को लगाकर किसानों को प्रति एकड़ हो सकता है 1 लाख का फायदा, यहां लें पूरी जानकारी</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="UP News: भीषण गर्मी के बीच बढ़ी किसानों की परेशानी, तापमान बढ़ने से आलू हो रहा खराब" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/uttar-pradesh-sambhal-farmers-say-potato-crop-affected-due-to-scorching-heat-and-incurring-heavy-losses-due-to-the-rise-in-temperature-2124037" target="">UP News: भीषण गर्मी के बीच बढ़ी किसानों की परेशानी, तापमान बढ़ने से आलू हो रहा खराब</a></strong></p>

ये भी पढ़ें:-  कोल्हापुर के गांव की पंचायत ने पेश की मिसाल, विधवापन से जुड़े रीति-रिवाजों पर लगाई रोक

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in