Economy

Coal India Limited पावर सेक्टर की कोयला मांग को पूरा करने के लिए तैयार


Coal India Limited पावर सेक्टर की कोयला मांग को पूरा करने के लिए तैयार

Coal India को अगले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.6 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की उम्मीद है.

नई दिल्ली:

देश में गर्मी जल्दी आने और औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की मांग में उछाल के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) बिजली क्षेत्र (Power Sector) की कोयला मांग (Coal Demand) को पूरा करने के लिए तैयार है. कंपनी ने मंगलवार को िस बात की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें

कोयला उत्पादक (Coal Producer) कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में बिजली क्षेत्र को 15.6 करोड़ टन कोयला आपूर्ति करने की उम्मीद जताई है. यह 2023-24 में क्षेत्र के लिए संशोधित वार्षिक आपूर्ति लक्ष्य 61 करोड़ टन का 25.6 प्रतिशत होगा. कोल इंडिया ने कहा, “कोयले की मांग बढ़ने के बीच कंपनी को अगले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.6 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की उम्मीद है.”

आपको बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत का योगदान है. इसके साथ ही यह  बिजली उत्पादन संयंत्रों में कोयले की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है.

चालू वित्त वर्ष के अंत तक कोल इंडिया के कोयला खदानों के मुहाने पर भंडार 6.8 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जो सोमवार तक 5.73 करोड़ टन था. इसके साथ ही,  कंपनी उत्पादन की स्पीड को बनाए रखते हुए वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक अपने उत्पादन को 70 करोड़ टन पर ले जाने की राह पर है.

ये भी पढ़ें:-  सरकार के प्रयास के बाद गेहूं, चीनी और चावल की कीमतों में हो रही है गिरावट : खाद्य सचिव

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in