Sports

पंजाब के इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर आश्चर्य में हैं हरभजन, कही ये बात



<p style="text-align: justify;">पंजाब किंग्स ने IPL 2022 के शुरुआती मैचों में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. वह बेहतर लय में भी नजर आ रहे थे. राजपक्षा ने पंजाब के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 230.56 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए थे. लेकिन जैसे ही इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स से जुड़े तो राजपक्षा को बाहर बैठाकर बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाने लगा जबकि बेयरस्टो अब तक एक भी मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बेयरस्टो ने पंजाब की ओर से 4 मैचों में 105 के स्ट्राइक रेट से महज 41 रन बनाए हैं. वह अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. अब उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि जबरदस्त लय में नजर आ रहे भानुका राजपक्षा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख कर पंजाब की टीम एक बड़ी गलती कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">हरभजन ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘पहली बात को आपको इन फॉर्म बल्लेबाज को कभी भी बाहर करना ही नहीं चाहिए. भानुका ऐसे बल्लेबाज थे जो पंजाब के लिए बेहतर खेल रहे थे. अगर आप किसी अच्छे बल्लेबाज को जो फॉर्म में हैं उसे बाहर कर के जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों को सिर्फ रेपुटेशन को देखते हुए टीम में लाते हैं कि वह आएंगे और आते ही वह बहुत सारे रन बनाएंगे तो ऐसा नहीं होता है. क्रिकेट में आपने जो पहले कर दिया वो बीत गया अब आगे क्या होगा वो किसी को पता नहीं. तो फिलहाल जो लड़का अच्छा कर रहा है आप उसे ही पहले आगे रखिए चाहे बाहर आपका कोई सीनियर खिलाड़ी ही क्यों न बैठा हो.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर खिसक गई है पंजाब किंग्स</strong><br />पंजाब किंग्स की टीम IPL 2022 में मिली अच्छी शुरुआत को भूना नहीं सकी. टीम ने अपने पिछले 4 में से 3 मैच गंवा दिए हैं. एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाजों के बावजूद यह टीम प्रदर्शन में निरतंरता नहीं रख पा रही है. फिलहाल IPL 2022 के 7 में से 3 मैच जीतकर पंजाब की टीम 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: मुंबई इंडियंस को इस तरह मिल सकती है पहली जीत, रोहित को करना होगा ऐसा " href="https://www.abplive.com/sports/ipl/rohit-sharma-mumbai-indians-batters-need-to-improve-strike-rate-csk-vs-mi-ipl-2022-2106241" target="">IPL 2022: मुंबई इंडियंस को इस तरह मिल सकती है पहली जीत, रोहित को करना होगा ऐसा </a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="दिनेश कार्तिक को पहली वाइफ से मिला था धोखा, दूसरी ने संवार दी जिंदगी, ऐसी रही है इनकी पर्सनल लाइफ " href="https://www.abplive.com/photo-gallery/sports/ipl-dinesh-karthik-cheated-by-first-wife-nikita-vanjara-and-murli-vijay-dinesh-karthik-marry-with-dipika-pallikal-2106174" target="">दिनेश कार्तिक को पहली वाइफ से मिला था धोखा, दूसरी ने संवार दी जिंदगी, ऐसी रही है इनकी पर्सनल लाइफ </a></strong></p>

ये भी पढ़ें:-  Watch: गिल्लियों ने दिया डेविड वॉर्नर का साथ, चहल की गेंद पर हो गए थे बोल्ड लेकिन..

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in