नई दिल्ली: Tata Discount Offers in August 2022: देश के ऑटो मार्केट में ऐसी कई कंपनियां हैं जो अपने कार को सेल करती है। वही ऑटो मेकर कंपनियों आगे निकले की होड़ सी लगी है, जिससे ग्राहकों को बड़े-बड़े डिस्काउंट दिए जा रहें है। ऐसे में टाटा मोटर्स भी अपने कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। बता कंपनी अगस्त में ये ऑफर अपनी Tiago, Tigor, Harrier, Nexon और Safari जैसे मॉडल्स पर दे रही है। तो चलिए इसके बारे में आप को बतातें हैं।
टाटा नेक्सन- देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन है। कंपनी की टाटा नेक्सन धमाल कर रही है। हालांकि कंपनी नेक्सन पर सबसे कम डिस्काउंट दे रही है। टाटा इसके डीजल वर्जन पर 5,000 रुपये तक जबकि पेट्रोल वर्जन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वही टाटा नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है
टाटा सफारी- टाटा मोटर्स इस एसयूवी पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। अगस्त में टाटा सफारी एसयूवी की खरीद पर पर अधिकतम 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 15।35 लाख रुपये से 23.56 लाख रुपये के बीच है।
टाटा हैरियर- Tata Harrier 5 सीटर एसयूवी 14.70 लाख रुपये से 21।90 लाख रुपये के बीच आती है।कंपनी Tata Harrier के सभी वेरिएंट्स के लिए ₹40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही इसपर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी लिया जा सकता है।
टाटा टिगोर- टाटा टिगोर की क़ीमत ₹ 5.99 लाख से शुरू होती है और ₹ 8.59 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। टिगोर 11 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी इस सेडान कार के XE और XM वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है और इसके XZ या इससे ऊपर के वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये का छूट ऑफर किया जा रहा है। टिगोर पर 3,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का भी लाभ उठाया जा सकता है।
टाटा टियागो- टाटा टियागो की क़ीमत ₹ 5.39 लाख से शुरू होती है और ₹ 7.82 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। वही कंपनी इस हैचबैक के XE, XM और XT वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और XZ और उससे ऊपर के वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये की छूट दे रही है।