Entertainment

कभी खुशी कभी गम की छोटी करीना अब हो गई बड़ी, अब दिखती है इतनी खूबसूरत


फिल्मों में कई बार लीड कलाकार का बाल रूप भी दिखाया जाता है, जिसे लोगों के बीच बहुत फेमस हो जाते हैं। आज ऐसे ही एक बाल कलाकार की बात करेंगे जिसे आप सब बहुत अच्छे से जानते होंगे। तो चलिए बताते हैं उसके बारे में। साल 2001 में आई फिल्म “कभी खुशी कभी” गम तो आपको याद ही होगी।

कभी खुशी कभी गम

ये फिल्म लोगों के दिल में बस गई थी और बहुत बड़ी सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में फिल्मी जगत के बड़े से बड़े कलाकारों ने काम किया था जिनमे से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जाया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन, करीना कपूर थे। और इस फिल्म का निर्देशन कारण जौहर ने किया था। ये फिल्म ऐसी है की आज भी लोग इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करते हैं।

मालविका दास

अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि इस फिल्म में एक बाल कलाकार थी “पू” नाम से। करीना कपूर ने इस फिल्म में पूजा शर्मा नाम से ये किरदार निभाया था जिसको लोग पू नाम से भी जानते थे। इसी पू के बचपन का किरदार मालविका राज ने किया था, जो अब काफी बड़ी, खूबसूरत, हॉट और बोल्ड हो गई हैं।

मालविका दास

जब इन्होंने कभी खुशी कभी गम फिल्म की थी तब वो सिर्फ 11 साल की थी जो आज 32 साल को हो गई हैं। मालविका सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज और रिल्स शेयर करती रहती हैं। अब तक इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 1100 से भी ज्यादा पोस्ट डाली हैं और 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत फोटो देखने को मिलेगी। करण जौहर ने कर दिया था ट्विंकल खन्ना को प्रपोज, फिर ट्विंकल खन्ना ने कह दी ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें:-  Asia Cup 2023 Schedule – Pakistan and India in Same Group

मालविका दास

मालविका दास फिल्मी बैकग्राउंड से ही हैं। ये फिल्म निर्माता बॉबी राज की बेटी और जगदीश की नातिन हैं। बड़े होने पर भी इन्होंने फिल्मों के काम तो किया लेकिन ज्यादा एक्टिव नहीं रहीं।जानिए कैटरीना कैफ के क्लासिक सब्यसाची रेड ब्राइडल लहंगे की कीमत

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in