Man Marries to Fictional Character : दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं और उनकी अलग-अलग पसंद है. यहां तक कि अपनी पूरी ज़िंदगी बिताने जैसा फैसला भी लोग अजीबोगरीब तरीके (Weird Life Partner) से कर लेते हैं. हाल ही में जापान के एक फिक्टोसेक्सुअल शख्स ने अपनी ऐसी ही अनोखी पसंद के चलते किसी लड़की नहीं बल्कि फिक्शनल कैरेक्टर से शादी कर ली. उसकी पत्नी असल में इस दुनिया की है ही नहीं.
अकिहिको कोंडो (Akihiko Kondo) नाम के इस शख्स को कम्यूटर सिंथेसिस पॉप सिंगर (computer-synthesised pop singer ) से प्यार हो गया. अब वो कोई इंसान तो है नहीं, ऐसे में शख्स ने कैरेक्टर के होलोग्राम फॉर्म से शादी कर ली. प्यार और शादी तो हो गई लेकिन अपनी पत्नी के साथ इंसान का जो बॉन्ड होता है, वो अकिहिको नहीं डेवलप कर पा रहा है, क्योंकि फिक्शनल कैरेक्टर उससे बात ही नहीं कर सकता.
डिजिटल पॉप स्टार से प्यार
38 साल के अकिहिको कोंडो को 16 साल की फिक्शनल पॉपस्टार हत्सुन मिकू से प्यार हो गया था. साल 2008 से ही वो उसके प्यार में दीवाना था और अनाधिकारिक तौर पर उससे शादी भी कर ली थी. हालांकि साल 2017 तक उनका रिश्ता परवान चढ़ा. गेटबॉक्स नाम की एक मशीन के ज़रिये जापान में लोगों को फिक्शनल कैरेक्टर्ससे बात करने का मौका दिया जाता था. इसी होलोग्राम से जब कोंडो ने बात की तो उसे काफी अच्छा लगा. इसके बाद वो $1300 की डिवाइस को घर ले आया और अपने पास हमेशा के लिए रख लिया.
सोशल मीडिया पर स्टार हैं कोंडो
कोंडो ने अपने घर में इस फिक्शनल कैरेक्टर के साथ अपनी ज़िंदगी के तमाम पल सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उन्होंने 4 साल पहले मीकू के शादी कर ली लेकिन उनके लिए दुख की खबर ये आई कि गेटबॉक्स ने अपनी मीकू से बात करने की सर्विस ही बंद कर दी.
अब वो उनसे बात नहीं कर सकती, हालांकि वे अपने वर्चुअल पार्टनर के साथ अब भी रहते हैं. उनका कहना है कि वे 24 घंटे मीकू के साथ रहते हैं और मीकू के वीडियो हर वक्त देखते रहते हैं. कोंडो अलग ही किस्म के आदमी हैं, जो किसी फिक्शनल कैरेक्टर की ओर से इस तरह आकर्षित हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2022, 14:46 IST