Anokhi Duniya Career Latest News Latest Offers

हर सरकारी कर्मचारी नहीं होता कामचोर, रेलवे वाले की स्पीड रोबोट को कर देगी फेल


भारत में सरकारी नौकरी (Government Job) का काफी क्रेज़ रहता है. इंडियन फैमिलीज का मानना है कि अगर एक बार गवर्नमेंट जॉब लग गई तो जिंदगी सेट है. इसकी वजह है इन नौकरियों में मिलने वाली सुविधाएं और उसके साथ ही सहूलियत. आमतौर पर माना जाता है कि गवर्नमेंट जॉब लगने पर इंसान को ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती. आसानी से हर महीने आराम से सैलरी हाथ में आ जाती है. कई लोगों की धारणा तो ये भी बन गई है कि सरकारी नौकरी वाले कामचोर हो जाते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो इस बात को झुठला रहा है.

सोशल मीडिया पर इस भारतीय रेलवे कर्मचारी ने लोगों का ध्यान खींचा. अपने जॉब को बेहद फुर्ती से करते हुए उसने लोगों को हैरान कर दिया. जिन्हें भी टिकट लेने की हड़बड़ी होती है, उसके लिए ये शख्स मसीहा की तरह है. इसने मात्र 15 सेकंड में तीन टिकट काट कर सबको भौचक्क कर दिया. जहां भारतीय रेलवे अपने स्लो मोशन वर्क कल्चर के लिए बदनाम है, वहां ऐसा सुपरफास्ट कर्मचारी को देख किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.

रोबोट जैसी स्पीड
रेलवे कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कर्मचारी ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन में टिकट बनाता नजर आया. उसने मात्र पंद्रह सेकंड में तीन टिकट छाप दिए. वीडियो में देख सकते हैं कि वो सिर्फ पैसेंजर से पैसे लेकर डेस्टिनेशन पूछता है और फटाक से टिकट पैसेंजर के हाथ में थमा देता है. इससे पहले की टिकट डिस्पेंस हो, वो दूसरे पैसेंजर से उसकी जानकारी लेकर दूसरे टिकट की तैयारी करने लगता है.

ट्विटर पर हुआ वायरल
भारतीय रेलवे कर्मचारी का ये वीडियो ट्विटर पर मुंबई रेलवे यूजर ने शेयर किया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि भारतीय रेलवे का ये कर्मचारी इतना तेज है कि मात्र 15 सेकंड में तीन टिकट प्रिंट कर डाला. इसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. कई लोगों ने इसकी काफी सराहना की. आमतौर पर लोकक टिकट्स के लिए स्टेशन पर लंबी-लंबी कतारें लगती हैं. लेकिन इस शख्स जैसे कर्मचारी अगर भारतीय रेलवे में आ जाएं तो समस्या सॉल्व हो जाएगी. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि भले ही मशीन कितनी भी स्पीड में काम कर ले, इंसान को पछाड़ नहीं सकता.

ये भी पढ़ें:-  83 साल की दादी मां ने बताई अपने जीवन की सबसे बड़ी 'सफलता', परिवार के लोगों के साथ बनाया अनोखा Video

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in