Sports

PBKS vs RCB: पंजाब से मिली हार के बाद क्या बोले RCB के कप्तान डुप्लेसिस?


Faf du Plessis: IPL में शुक्रवार रात को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने थी. इस मुकाबले में पंजाब ने RCB को 54 रन से मात दी. मैच के नतीजे से जहां पंजाब किंग्स की IPL प्लेऑफ खेलने की उम्मीदें मजबूत हुईं वहीं RCB के लिए राहें थोड़ी मुश्किल हो गईं. इस अहम मुकाबले में हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी थोड़े परेशान दिखाई दिए. उन्होंने मैच के बाद हार के कारणों और अगले मैच की तैयारी से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

डुप्लेसिस ने कहा, ‘पंजाब ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. जॉनी बेयरस्टो ने जिस तरह पारी की शुरुआत की थी उससे हमारे गेंदबाज दबाव में आ गए. मुझे लगता है कि हमने बाद में उन्हें रोकने में कामयाबी हासिल की. 200 रन के पार का यह लक्ष्य हासिल करना इस पिच पर असंभव नहीं था. जब आप इस तरह के बड़े टारगेट को चेज़ करते हैं तो जरूरी हो जाता है कि आप लगातार विकेट न खोएं, हमारे साथ यही दिक्कत हो गई. हम लगातार विकेट खोते रहे.’

डुप्लेसिस से इस दौरान विराट कोहली के टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन से जुड़ा सवाल भी किया गया. इस पर डुप्लेसिस ने कहा, ‘जब कभी आप थोड़े बहुत दबाव में होते हो तो गेम आपको दबाव में बनाए रखने के तरीके खोज लेता है. आप सिर्फ यह कर सकते हो कि मेहनत करते रहो, जोश बनाए रखो, अच्छे एटीट्यूड के साथ सकारात्मक रहो तो लय कहीं न कहीं से हासिल हो ही जाएगी. आज उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाए. उन्हें ऐसा करते देख आपको भी मजा आया होगा. वह अच्छे से इस सिचुएशन को मैनेज कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें:-  IPL 2022: जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर बोले ग्रीम स्वान- टीम के हित में लिया फैसला

19 मई को होने वाले अपने आखिरी लीग मैच पर डुप्लेसिस कहते हैं, ‘आज एक से दो क्षेत्र थे, जहां हम अच्छे नहीं रहे. कुल मिलाकर हमारे लिए आज की रात अच्छी नहीं रही. अब एक दिन का ऑफ लेना है, आज की परफार्मेंस के बारे में सबकुछ भूलना है और फिर वापसी करते हुए यह देखना है कि हर हाल में जीतने वाले उस मैच के लिए किन खिलाड़ियों को स्विच किया जा सकता है.’

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: माइकल वॉन की विराट को सलाह- 10 साल पहले वाले कोहली बनो, जब न शादी हुई थी न बच्चा था

IPL 2022: अंडर-19 वर्ल्ड कप में चमके, IPL में रहे बेरंग, ऐसा रहा इन चार भारतीय सितारों का पहला सीजन

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in