Latest News Lifestyle

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ी खबर, इस राज्य के किसानों की होगी मौज! अब ये किसान भी उठा सकते है इस स्कीम का लाभ – Live Times


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ी खबर! अब ये किसान भी उठा सकते है इस स्कीम का लाभ, दरअसल प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगा जो इस योजना से वंचित हैं। यानी जिन किसानों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, वे भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

अब तक जिन पात्र किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मीला है उन्हे न सिर्फ जोड़ा जाएगा बल्कि उन्हें पुरानी किस्त का लाभ भी दिया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत बुधवार को की गई है और इसे पूरे राज्य में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पंजीयन, बैंक खाते को आधार से लिंक करना, ई-केवाईसी, भूमि लेखन एवं अन्य कार्य किये जायेंगे. इसके बाद किसानों को योजना के तहत पूरी राशि जारी कर दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पात्र पाए जाने पर किसानों को पुरानी किश्त भी दी जाएगी।

यूपी के 10 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं। इन किसानों की पहचान कर उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाएगा। ये किसान सरकारी नौकरी कर रहे थे, 10 हजार से ज्यादा पेंशन पा रहे थे, इनकम टैक्स भ भर रहे थे और उन्हे ये सुविधा नहीं मिलेगी। आपको जान कर हैरानी होगी की 2.63 करोड़ किसानों के सत्यापन के बाद इसमे से 10 लाख किसान अपात्र पाये गये हैं।

ये भी पढ़ें:-  मुंडका में भीषण आग के दौरान कैसा था मंजर, मौत के मुंह से निकलकर आई युवती ने सुनाई आपबीती

अभी तक 13 किस्त जारी की जा चुकी है

पीएम किसान योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिसंबर 2018 को की थी। इसके तहत किसानों के खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। अभी तक 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है और 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है।

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in