Redmi मोबाइल फ़ोन भारत के लगभग सभी लोगों के घर में पाई जाती है, Redmi कंपनी कई सारे ऐसे मोबाइल दिए हैं, जिनको बाजार में बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है, Redmi कम्पनी जब भी बाजार में फ़ोन को लांच करती है तो खरीदने वालों की होड़ सी लग जाती हैं।
आपको बता दें कि Redmi एक ऐसी कम्पनी है जिसने सबसे कम समय में अपनी पहचान मोबाइल बाजार में बना ली है।
आज हम Redmi के एक ऐसे बेहतरीन फ़ोन के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अब तक सबसे अच्छा बैटरीबैक अप देने वाला फ़ोन है।
साथ ही Redmi Note 12 5G explorer मोबाइल में आपको सबसे अच्छा फ्रंट कैमरा और बैक कैमरा मिल जाता है।
हम बात कर रहे हैं Redmi Note 12 Explorer 5G के बारे में, इसमें कैमरे की क़्वालिटी के साथ बैटरीबैक अप व रंग भी सबसे बेहतरीन है।
Redmi Note 12 Explorer 5G में 7650 mAh की बैटरी जबकि 200 MP का कैमरा मिल जाता है।
नीचे हमने आपको इस मोबाइल फ़ोन के बारे में और ज्यादा बताया है, जिसे पढ़कर आप Redmi Note 12 Explorer 5G फ़ोन के सभी फीचर्स जान सकेंगे।
Redmi Note 12 Explorer 5G : के खास फीचर्स
Redmi Note 12 Explorer 5G में एक ऑप्टिक्स सिस्टम और एक मजबूत चिपसेट है साथ ही कम्पनी ने इसमें Xiaomi डिवाइस क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G SoC को 8GB RAM और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दिया है, वहीं इसमें कोई कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
Redmi Note 12 5G : शानदार बैटरीबैक अप व खास कैमरा फीचर्स
Redmi Note 12 Explorer स्पेक्स में 1080*2400 pixel व 120Hz के साथ 6.67 इंच OLED का विकल्प है।
वहीं Redmi Note 12 5G के कैमरों में 200MP + 8MP + 2MP सेंसर दिया गया है, सेल्फी लेने के लिए कम्पनी ने 16MP के सिंगल सेंसर दिए हैं।
Redmi Note 12 Explorer में हैंडसेट बूट्स MIUI 13 व Android 12 सॉफ्टवेयर दिया गया है।
आपको क्या लगता है, क्या यह Redmi Note 12 Explorer अच्छा फ़ोन है या नहीं, कमेंट करके हमें जरूर बताएँ, धन्यवाद !