नई दिल्ली: हाल के सालों में कार मार्केट इतना बढ़ गया है कि ग्राहकों को कार खरीदने के लिए हर सेगमेंट कार मिल जाएगी। वही हर महीने कंपनियों अपने कारों की सेल्स रिपोर्ट को जारी करती है। जिसमें कारों की बिक्री यूनिट बताई जाती है। इस कड़ी में देश में ऑटो मेकर कंपनियों ने ने जुलाई 2022 के महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। बिक्री के आंकड़े से पता चलता है कि खरीदारों के बीच एसयूवी अधिक लोकप्रियता हासिल कर रही हैं, क्योंकि हैचबैक और सेडान की मांग घट रही है। इस लेख में हम आपके लिए जुलाई 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं, तो चलिए इसके बारे में आप को बतातें है।
टाटा नेक्सन – टाटा मोटर्स की कई कारें को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसमें टाटा नेक्सन की खूब बिक्री हो रही है। नेक्सन सब-4-मीटर एसयूवी एसयूवी श्रेणी में बिक्री के मामले धमाल कर रही है। टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में नेक्सन एसयूवी की 14,214 यूनिट बेचीं, जिसकी पिछले साल इसी महीने में 10,287 यूनिट बिकी थीं।
हुंडई क्रेटा- हुंडई की कई कारें धमाल कर रही है, जिसमें से क्रेटा भा शामिल है। कंपनी ने जुलाई 2022 में 12,625 क्रेटा एसयूवी की डिलीवरी की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 13,000 यूनिट की डिलीवरी हुई थी। इससे पता चलता है कि बीते साल के इसी महीने की तुलना में बिक्री थोड़ी सी घटी है।
हुंडई वेन्यू- Hyundai Venue मार्केट में धमाल कर रही है। कंपनी कंपनी ने जुलाई 2022 में इसकी 12,000 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,185 यूनिट बिकी थीं। ने हाल ही में नई Venue फेसलिफ्ट को डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ लॉन्च किया है।
टाटा पंच- टाटा मोटर्स की टाटा पंच धमाल कर रही है। कंपनी ने पिछले साल ही टाटा पंच को लॉन्च किया है। जिससे कंपनी को ग्राहकों का अच्छी रिस्पांस मिल रहा है। टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में 11,007 पंच एसयूवी की बिक्री की, जो 18 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च होने के बाद से सबसे अधिक है। यह 5 सीटर एसयूवी है।
मारुति ब्रेज़ा – देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 में नई ब्रेज़ा एसयूवी की 9,700 यूनिट्स की बिक्री की है। यह वेन्यू से करीब 2,300 यूनिट कम है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में लॉन्च किया है, जिसमें सनरूफ भी दी गई है।