कई बार अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी भरपाई नहीं जा सकती. न चाहते हुए कोई गलती से गलती कर बैठता है तो खुद को चोट लगने से नहीं बचा पाता. ऐसे में देखने वालों की ये समझ में नहीं आता कि वो करें तो क्या करें. जिसे चोट लगी उसे संभाले या जिसकी गलती से घटना हुई उसे कोसे. करें भी क्या, गलती करने वाले अगर छोटे-छोटे बच्चे हो तो आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. जैसे उन टीचर्स के साथ हुआ.
@TansuYegen के ट्विटर पर शेयर एक वीडियो खूब वायरल हो गया. जिसमें छोटे बच्चों की टीचर अपनी और बच्चे की बेफिक्री के चलते धड़ाम हो गई. अनजाने में एक बच्चे ने टीचर की कुर्सी खींच दी थी. इस वीडियो को 10 लाख व्यूज़ मिले हैं. वहीं @ladbible के ट्विटर पेज पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब पालने में लेटे एक बच्चे की बच्चे ने खेल-खेल में कुर्सी सरका दी और एक और मैडम ज़मीन पर चित हो गई फिर इस घटना पर खुद ही हंस भी पड़ी.
No intention at all pic.twitter.com/n5xJxXuo4V
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 13, 2022
कुर्सी हटी, दुर्घटना घटी
वीडियो किसी स्कूल का लग रहा था जहां टेबल पर स्कूल वाले छोटे छोटे बच्चे बैठे दिखाई दे रहे थे. कुछ बैठे तो कुछ यहां वहां खड़े थे. तभी एक महिला आ तो संभवत: बच्चों की टीचर रही होगी. उसने हाथ में पेपर या नोटबुक जैसा कुछ ले रखा था जिससे लग रहा था कि वो बच्चों को पढ़ाने वाली थी लेकिन वो कुर्सी पर बैठ क्लास शुरु करती उससे पहले ही एक बच्चे ने तशरीफ के नीचे से कुर्सी का साइड बदल दिया. फिर क्या था. कुर्सी को देखकर आश्वस्थ होकर बैठने जा रही टीचर बच्चे की इस शरारत से अनजान थी. लिहाज़ा जैसे ही वो झुकी खाली जगह होने के चलते फर्श पर चारों खाने चित हो गई.
The baby knew exactly what he was doing pic.twitter.com/QTAO5sBYVJ
— LADbible (@ladbible) June 13, 2022
बच्चे की गलती से टीचर जी गिरी धड़ाम
दूसरा वीडियो भी कुछ ऐसी ही घटना है जिसे @ladbible के ट्विटर पेज शेयर किया गया है. इस वीडियो का नज़ारा भी किसी डे केयर स्कूल जैसा लग रहा था क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों के बीच खए बच्चा ऐसा भी दिख रहा था जो अभी पालने में था. शायद वो लंच ब्रेक का टाईम था. एक टीचर हाथ में खाना लेकर आई औऱ अपनी चेयर पर बैठने ही वाली थी कि कुर्सी के बगल में प्रैम में लेटे बच्चे का हाथ लगा और कुर्सी आगे सरक गई. फिर तो ये मैडम भी ज़मीन पर हो गई ध से धड़ाम. लेकिन पलटकर देखा तो बच्चे के हाथ से सरकी कुर्सी देख वो भी हंस पड़ी. इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 07:55 IST