Man beats Horse in Race : अगर आपसे कोई पूछे कि घोड़े और इंसान को अगर एक साथ दौड़ा दिया जाए, तो कौन जीतेगा ? इस सवाल के जवाब में आपको हंसी ही आएगी क्योंकि दौड़ने के मामले में घोड़े का मुकाबला इंसान कहां कर सकता है. वैसे एक शख्स है, जो घोड़े के भी दौड़ने के मामले में पीछे छोड़ चुका है और इस वक्त अपनी इस असंभव सी उपलब्धि की वजह से सुर्खियों में छाया है.
असंभव सा लगने वाला ये कारनामा ब्रिटेन के रनर रिकी लाइटफुट (Ricky Lightfoot ) ने करके दिखाया है. उन्होंने घोड़ों को पीछे छोड़कर 35 किलोमीटर की रेस जीती है. इंसान और घोड़ों के बीच की ये अनोखी रेस ब्रिटेन में वेल्स के Llanwrtyd Wells में आयोजित की गई, जिसमें लाइटफुट ने जीतकर लोगों को चौंका दिया.
15 साल बाद किसी ने घोड़े को हराया
37 साल के रिकी लाइटफुट (Ricky Lightfoot ) फायरफाइटर रह चुके हैं और कंब्रिया के डेरहम के रहने वाले हैं. इस इंग्लिश आदमी ने 35 किलोमीटर की रेस महज 2 घंटे 22 मिनट और 23 सेकेंड में पूरी कर ली. रेस के रनर अप के तौर पर Lane House Boy और Kim Alman नाम के दो घोड़े रहे. उन्होंने यही रेस 2 घंटे 24 मिनट और 24 सेकेंड में पूरी की, यानि वे पूरे 2 मिनट लाइटफुट से पीछे रहे. पिछले 15 साल से इस रेस में कोई भी इंसान नहीं जीता था. साल 2007 में फ्लोरेन होल्टिंगर (Florien Holtinger) नाम के शख्स ने ये रेस जीती थी और अब लाइटफुट ने इसे जीता है.
*** Man v Horse News Flash ***
We have a winner 🏆 Llongyfarchiadau mawr/ huge congratulations to Ricky Lightfoot for beating the horse 🐎
Ricky becomes only the 3rd person to beat the horse in 41 events. 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 pic.twitter.com/fldPvq0UZ6
— Trail & Ultra Running Wales (@UltraWales) June 11, 2022
1980 से हो रही है Man vs Horse रेस
सबसे पहले इस रेस को साल 1980 में शुरू किया गया था. तब Neaudd Arms pub में दो स्थानीय लोगों ने शर्त लगाई थी कि इंसान घोड़ों को रेस में हरा सकते हैं. इस रेस को पहली बार साल 2004 में हॉ लॉब (Huw Lobb) नाम के शख्स ने 2 घंटे 5 मिनट के अंदर जीत लिया था. आपको बता दें कि जिस रेस को रिकी लाइटफुट ने जीता है, उसमें कुल 1200 पार्टिसिपेंट्स थे. ये सभी 60 घोड़ों के खिलाफ दौड़ रहे थे. सुनने में ये ईवेंट काफी मज़ेदार है, लेकिन इसे जीतना वाकई हैरानी वाली बात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Interesting news, Viral news
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 07:30 IST