Anokhi Duniya Career Latest News Latest Offers

गजब ! 1000 इंसानों और 50 घोड़ों को पछाड़कर ‘विनर’ बना शख्स, 35 किमी. तक दौड़ा


Man beats Horse in Race : अगर आपसे कोई पूछे कि घोड़े और इंसान को अगर एक साथ दौड़ा दिया जाए, तो कौन जीतेगा ? इस सवाल के जवाब में आपको हंसी ही आएगी क्योंकि दौड़ने के मामले में घोड़े का मुकाबला इंसान कहां कर सकता है. वैसे एक शख्स है, जो घोड़े के भी दौड़ने के मामले में पीछे छोड़ चुका है और इस वक्त अपनी इस असंभव सी उपलब्धि की वजह से सुर्खियों में छाया है.

असंभव सा लगने वाला ये कारनामा ब्रिटेन के रनर रिकी लाइटफुट (Ricky Lightfoot ) ने करके दिखाया है. उन्होंने घोड़ों को पीछे छोड़कर 35 किलोमीटर की रेस जीती है. इंसान और घोड़ों के बीच की ये अनोखी रेस ब्रिटेन में वेल्स के Llanwrtyd Wells में आयोजित की गई, जिसमें लाइटफुट ने जीतकर लोगों को चौंका दिया.

15 साल बाद किसी ने घोड़े को हराया
37 साल के रिकी लाइटफुट (Ricky Lightfoot ) फायरफाइटर रह चुके हैं और कंब्रिया के डेरहम के रहने वाले हैं. इस इंग्लिश आदमी ने 35 किलोमीटर की रेस महज 2 घंटे 22 मिनट और 23 सेकेंड में पूरी कर ली. रेस के रनर अप के तौर पर Lane House Boy और Kim Alman नाम के दो घोड़े रहे. उन्होंने यही रेस 2 घंटे 24 मिनट और 24 सेकेंड में पूरी की, यानि वे पूरे 2 मिनट लाइटफुट से पीछे रहे. पिछले 15 साल से इस रेस में कोई भी इंसान नहीं जीता था. साल 2007 में फ्लोरेन होल्टिंगर (Florien Holtinger) नाम के शख्स ने ये रेस जीती थी और अब लाइटफुट ने इसे जीता है.

1980 से हो रही है Man vs Horse रेस
सबसे पहले इस रेस को साल 1980 में शुरू किया गया था. तब Neaudd Arms pub में दो स्थानीय लोगों ने शर्त लगाई थी कि इंसान घोड़ों को रेस में हरा सकते हैं. इस रेस को पहली बार साल 2004 में हॉ लॉब (Huw Lobb) नाम के शख्स ने 2 घंटे 5 मिनट के अंदर जीत लिया था. आपको बता दें कि जिस रेस को रिकी लाइटफुट ने जीता है, उसमें कुल 1200 पार्टिसिपेंट्स थे. ये सभी 60 घोड़ों के खिलाफ दौड़ रहे थे. सुनने में ये ईवेंट काफी मज़ेदार है, लेकिन इसे जीतना वाकई हैरानी वाली बात है.

ये भी पढ़ें:-  DERC Recruitment 2022 - DIGITAL ONE INDIA PORTAL

Tags: Ajab Gajab news, Interesting news, Viral news



Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in