Anokhi Duniya Career Latest News Latest Offers

सेकेंड हैंड आलमारी में मिले सवा करोड़ रु, अगले ही पल कैश लौटाने थाने पहुंचा शख्स तो पुलिस हो गई हैरान


आज के वक्त में जहां लोग दूसरों का हक मारने से पहले एक बार भी नहीं सोचते. अपने अलावा किसी और की परवाह नहीं करते. जिस दौर में पैसा रिश्तों से बढ़कर हो गया है. ऐसे वक्त में अगर कोई इंसान गलती से मिले करोड़ो लौटाने के लिए बेचैन दिखे तो इसे क्या कहा जाए? ईमानदारी कभी-कभी ही देखने को मिलती है लिहाज़ा पुलिस वाले भी शख्स की परेशानी सुन हैरान रह गए.

जर्मनी के बिटरफेल्ड के 50 साल के थॉमस हेलर ने ऑनलाइन सेकेंड हैंड किचेन कैबिनेट खरीदा था. लेकिन उस वक्त उनके होश फाख्ता हो गए जब कैबिनेट के एक कोने में ऐसा सीक्रेट छुपा मिला जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता था. कैबिनेट में करीब सवा करोड़ का कैश था. साथ ही कई बिल्स भी पड़े थे अलमीरा के पुराने मालिक के रहे होंगे. लिहाजा थॉमस तुरंत सारा कैश लेकर थाने पहुंच गए जिसे देख पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए. फिर कोर्ट की मदद से उस बुज़र्ग की तलाश की गई जिनकी वो अलमीरा और कैश था.

kitchen cabinets

सौ.सोशल मीडिया- शख्स को मिला ईमानदारी का इनाम, Finders fee के तहत रकम का तीन फीसदी यानि साढे तीन लाख से ज्यादा रुपए मिले

20 हज़ार की आलमारी में मिला सवा करोड़ कैश
थॉमस ने ebay से किचेन अलमीरा खरीदी थी. जिसकी कीमत को लेकर काफी बार्गेनिंग करने के बाद 19 हज़ार 5 सौ में डील पक्की हुई थी. लेकिन उसकी एसेंबलिंग के दौरान उनके पैरो तले ज़मीन खिसक गई. कैबिनेट के एक दराज के कोने में करीब सवा करोड़ कैश रखा मिला. जो संभवत: पुराने मालिक का रहा होगा लेकिन वो रख कर भूल गया होगा. क्योंकि वो खुद भी बहुत मजबूत आर्थिक हालात वाले नहीं थे. फिर भी उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और कोर्ट की मदद से आलमारी के मालिक की तलाश तेज़ हुई. आलमारी बेचने वाले शख्स का पता चला लेकिन उसे इस कैश के बारे में कुछ नहीं पता था. दरअसल आलमारी उस शख्स के दादा-दादी की थी जिसे उसने बस बेचा था.

ये भी पढ़ें:-  VIDEO: झील से बाहर निकल आया मगरमच्छ तो छोटे से कुत्ते ने लगा दी क्लास! डरकर पानी में भागा खूंखार शिकारी

अच्छी नियत का मिला इनाम
जांच में जल्द ही पता चल गया कि पैसा हाले की रहने वाली 91 साल की महिला का था, जो पति की मौत के बाद एक रिटायरमेंट होम में रह रही थीं. दरअसल कैश से भरे दो बॉक्स आलमारी के उस हिस्से में छुप गए थे दो आसानी से नज़र नहीं आ सकते थे. खरीदार ने एक सर्विस प्रोवाइडर से किचन खरीदा था, जिसने इसे पिछले मालिक की ओर से बेचा था. दरअसल जर्मन कानून के तहत नागरिकों को 800 से ज्यादा कैश रखना जुर्म माना जाता है. जिसमें 3 साल की कैद का भी प्रावधान है. लेकिन थैंकफुली थॉमस को गुड वर्क (Good Samaritan clause) के लिए इनाम मिला. जिसके तहत थॉमस 3 परसेंट Finders fee के हकदार हैं. जिसकी कीमत 3 लाख, 63 हज़ार, 665 रुपए होगी.

Tags: Ajab Gajab news, Good news, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in