Business

एशियाई बाजारों में बीतने वाला है मंदी का दौर, बनेंगे कमाई के मौके : मॉर्गन स्टेनली का अनुमान


हाइलाइट्स

तेजी के नए चक्र में दक्षिण कोरिया और ताइवान में मुनाफे के सबसे ज्‍यादा मौके होंगे.
इन दोनों ही देशों के बाजारों ने इस साल काफी कमजोर प्रदर्शन किया है.
मॉर्गन स्‍टेनली ने इस साल आउटपरफॉर्म करने वाले बाजारों को डाउनग्रेड कर दिया है.

नई दिल्‍ली. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टेनली का कहना है भारत सहित बाकी एशियाई और अन्‍य उभरते शेयर बाजारों में अब बेयर सर्किल (Bear Circle) समाप्‍त होने वाला है. इन शेयर बाजारों ने अब अपना निचला स्‍तर छू लिया है. वर्तमान स्‍तरों पर अब आगे रिकवरी देखने को मिलेगी. मॉर्गन स्‍टेनली ने उभरते बाजारों और एशियाई मार्केट के लिए अपनी रिकमंडेशन में भी संसोधन करते हुए इसे इक्‍वलवेट से ओवरवेट कर दिया है.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोनाथन गार्नर सहित मॉर्गेन स्‍टेनली के कई रणनीतिकारों का कहना है कि इन बाजारों में अब बॉटम से रिकवरी आने की पूरी संभावना दिख रही है. उभरते बाजारों में अब काफी करेक्‍शन आ चुका है. गौरतलब है कि जोनाथन गॉर्नर इस साल में पहले ही विकासशील बाजारों और चीन में आने वाली मंदी को भांप लिया था.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में 80 लाख गंवाने के बाद आई ‘समझ’, खड़ा कर दिया बिजनेस, सब्सक्राइबर 2 करोड़ पार!

शुरू होने वाला है नया चक्र 
गॉर्नर और उनके साथियों ने एक नोट में लिखा है बहुत गिरावट आ चुकी है. अब अगला चक्र शुरू होने वाला है और इसमें नए सिरे से निवेश करने की जरूरत है. निवेशकों को उन शेयरों में फिर से निवेश करना चाहिए, जिन्‍होंने पहले मुनाफा दिया है. मॉर्गन स्‍टेनली ने कोरिया और ताइवान के सेमीकंडक्‍टर और हार्डवेयर सेक्‍टर को ओवरवेट रेटिंग दी है. मॉर्गन स्‍टेनली के नोट के ब्रोकरेज 10 संकेतकों के आधार पर बाजार बदलावों का आकलन करता है. इंडिकेटर्स अब इशारा कर रहे हैं कि उभरते और एशियाई बाजारों में खरीदारी के मौके बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-  Tax Rules on Gifts: दिवाली गिफ्ट पर भी लगता है टैक्स, जानें क्या है नियम?

ये भी पढ़ें-  भारतीय बॉन्ड बाजार को लगा झटका, 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए लंबा हुआ इंतजार, क्या है वजह?

भारत की रेटिंग घटाई
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि तेजी के नए चक्र में दक्षिण कोरिया और ताइवान में मुनाफे के सबसे ज्‍यादा मौके होंगे. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि इन दोनों ने ही इस साल काफी कमजोर प्रदर्शन किया है. सेमीकंडक्टर इन्वेंट्री चक्र में अब एक महत्‍वपूर्ण मोड़ आने वाला है. हालांकि, अपने नोट में मॉर्गन स्‍टेनली ने इस साल आउटपरफॉर्म करने वाले बाजारों को डाउनग्रेड कर दिया है. इसमें भारत भी शामिल है. ब्रोकरेज ने भारत की रेटिंग अंडरवेट कर दी है. इसी तरह इंडोनेशिया और सिंगापुर की रेटिंग भी घटाई है.

Tags: Business news in hindi, Investment, Share market, Stock market

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in