नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट कारों को सेल किया जाता है। जिसमें से बड़ी फैमली के लिए कई MPV है। ऐसे में अगर आप कम बजट में बड़ी फैमली के लिए बेहतर माइलेज वाली कार सर्च करें रहें है। तो ये खबर आप के लिए अच्छी साबित हो सकती है। देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार (chepeast 7 seater car in india) है। बता दें कि कंपनी मारुति इसके 5 सीटर मॉडल की भी बिक्री करती है। इसके अलावा इसका सीएनजी मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह वैन एक साथ कई काम के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप मारुति ईको की 7-सीटर वाली कार मिलने वाले फाइनेंस ऑफर के बारे में…
सबसे पहले Maruti Suzuki Eeco के खासियत पर नजर डालतें है। मारुति सुजुकी ईको के वेरिएंट की बात करें तो, ये गाड़ी चार वेरिएंट 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-सीटर एसी, 5-सीटर एसी सीएनजी और 7-सीटर स्टैंडर्ड में आती है।
Maruti Suzuki Eeco इंजन- मारुति ईको में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (73 पीएस/98 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह इंजन सीएनजी किट (63 पीएस/85 एनएम) के साथ भी आता है। यह कार पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 20.88 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देता है।
Maruti Suzuki Eeco फीचर्स- मारुति की इस वैन में हाईलाइट फीचर के तौर पर मैनुअल एसी मिलता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्राइवर एयरबैग, एबीएस के साथ ई बीडी, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। मारुति की इस एमपीवी कार में सात पैसेंजर्स बैठ सकते हैं।
Maruti Suzuki Eeco के खासियत जानने के बाद आप को Maruti Suzuki Eeco डाउनपेमेंट और EMI के बारे में बतातें है।
Maruti Suzuki Eeco कीमत- मारुति सुजुकी ईको के स्टैंडर्ड 7-सीटर मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,82,170 रुपये है। लेकिन, अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो ये 5.19 से लेकर 5.41 लाख रुपये तक जा सकता है।
देखें फाइनेंस प्लान- Maruti Suzuki Eeco के 7-सीटर मॉडल पर अलग आप 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट (Maruti Suzuki Eeco Down payment) करते हैं, तो आपको सिर्फ 4.19 रुपये पर लोन लेना (Maruti Suzuki Eeco Loan) होगा।
Maruti Suzuki Eeco कार पर लोन लेने पर आपको कुल 4.19 लाख+ 1.24 लाख = 5.43 रुपये देने पड़ेंगे। इसमें अगर 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट राशि को जोड़ दिया जाए तो कुल 6.43 लाख रुपये देने होंगे।
Maruti Suzuki Eeco की 7 सीटर कार पर 7.70 फीसदी की ब्याज दर से 7 साल की अवधि के लिए कुल 1,24,327 रुपये का ब्याज बनेगा।