Anokhi Duniya Career Latest News Latest Offers

VIDEO: टेबल पर चुटकियों में बिछाया कपड़ा, सजा दी प्लेट! वेटर के गजब स्किल देखकर दंग रह गए लोग


दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो लंबे वक्त तक एक ही काम करते रहते हैं और धीरे-धीरे उसमें इतना निपुण हो जाते हैं कि उस काम में उनको महारत हासिल हो जाती है. ऐसे लोगों के अनोखे स्किल देखकर हैरान होना तो स्वभाविक है. एक वेटर भी अपनी स्किल (waiter amazing skill video) के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसने कुछ सेकेंड में वो कर दिया जो बड़े-बड़े मिनटों में इतने पर्फेक्शन से ना कर पाएं.

अपने अजब-गजब वीडियोज के लिए फेमस ट्विटर अकाउंट नेक्स्ट लेवल स्किल (Next Level Skill) पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक वेटर रेस्टोरेंट में टेबल (waiter setting table viral video) को साफ कर रहा है और उसे मेहमानों के लिए तैयार कर रहा है. वैसे तो आपने काफी वेटरों को देखा होगा जो अपने काम में पारंगत होते हैं मगर जिस वेटर की हम बात कर रहे हैं वो तो अलग ही स्तर पर है.


वेटर के स्किल देखकर उड़ जाएंगे होश
वीडियो में वेटर एक टेबल पर पहले कपड़ा बिछाते नजर आ रहा है. उसने टेबल के ऊपर रखे कांच के गोल टुकड़े को उठाया और उसे गोल घुमा दिया. उतनी देर में उसने टेबल पर कपड़ा बिछा दिया. वो टुकड़ा लट्टी की तरह टेबल पर गोल घुमने लगा और बिना टूट कुछ देर बाद अपने आप जगह पर सेट हो गया. फिर शख्स ने उस कांट पर प्लेटें रख दीं और टेबल पर सेट करने के लिए उस गोल कांच को घुमाया और प्लेटें हिसाब से अपनी सही जगह पर रख गईं.

ये भी पढ़ें:-  आखिरकार मिल गया 7 फिट लंबा किंग कोबरा, चिड़ियाघर में पिछले एक हफ्ते से मचा था हड़कंप

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ये वीडियो काफी समय पहले का है और आय दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. जिस पेज पर अब इसे शेयर किया गया है, यहां पर भी इसे 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट में प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि इसे कहते हैं अनुभव. वहीं कुछ लोगों को उस शख्स की चाल बहुत पसंद आ रही है जब वो प्लेटों को रखकर वहां से चला जाता है. जबकि एक शख्स को उसके रीफ्लेक्स काफी पसंद आए. वहीं एक आदमी का कहना है कि वो आराम से भी कांच और प्लेट को टेबल पर रख सकता था.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news



Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in