जानवर हो या इंसान, हर मां अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है उनकी हिफ़ाज़त रखना वो अपना पहला कर्तव्य समझती है. उसे थोड़ी भी चोट या खरोंच आये तो मां का दिल बेचैन हो उठता है. मां के होते बच्चे को कोई ज़रा सी भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता. लेकिन एक माँ एक मां ऐसी भी हैं जो खुद अपने नवजात को धक्का मारती दिखाई दीं. बात एक हथिनी की हो रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ट्विटर के @buitengebieden पर शेयर वीडियो में एक हथिनी अपने नवजात बच्चे को पैर से धक्का मारती दिखाई दीं. धक्का पड़ते ही बेचारा बच्चा लड़खड़ाकर कुछ कदम आगे जाकर फिर ठहर जाता. नवजात के साथ मां का ऐसा बर्ताव आपको हैरान कर रहा था. लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आपको सुकून होगा. वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
नवजात को धक्का मारती हथिनी मां को देख दंग हुए लोग
वायरल वीडियो में हथिनी और उसका बच्चा दिखाई दे रहे हैं. बच्चा नवजात है वो ठीक से चल नहीं पा रहा. ऐसे में हथिनी उसे ज़ोर का धक्का मारती है. जिससे वो कुछ कदम आगे जाकर ठहर जाता है, लेकिन जैसे ही वह ठहरता है, मां फिर आती है और उसे एक जोरदार धक्का मारती है. ऐसा कई बार होता है. बच्चे के साथ मां का ऐसा बर्ताव देख लोग हैरान रह गए. लेकिन आपको इसका सच जानकर हैरानी होगी. असल में हाथी की मां उसको जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने की ट्रेनिंग दे रही थी. अगर मां उसे धक्का मारकर आगे नहीं बढ़ाएगी तो हाथी का बच्चा चलने में देर से सक्षम होगा. जानवर अपने बच्चों को कुछ इसी तरह पालते हैं जल्द से जल्द उन्हें पैरों पर खड़ा होना सिखाते हैं.
Baby elephant.. 😊 pic.twitter.com/7ySQbj5QaZ
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 26, 2022
धक्का मारकर बच्चे को चलने की ट्रेनिंग देती दिखी हथिनी
सोशल मीडिया पर नवजात हाथी को धक्का मारती मां का वीडियो शेयर होते ही जबरदस्त वायरल हो गया. लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आया. लोग जहां पहले धक्का मारते देख हैरान थे. वहीं उसकी वजह जानकर उन्होंने प्रकृति के इस नियम की सराहना की. साथ ही हाथियों के ऐसे क्यूट वीडिओज़ को और शेयर किए जाने की इच्छा ज़ाहिर की. क्योंकि ये क्यूट वीडिओ उनके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. और हर बार एक नई सीख का मौका देते हैं. वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, तो वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 14:07 IST