Anokhi Duniya Career Latest News Latest Offers

Video : मुंह से निवाला छीन ले गया जंगली कुत्तों का झुंड, खड़ी-खड़ी ताकती रह गई शेरनी !


जंगल (Wildlife Viral Series) में एक ही नियम है, जो ताकतवर होता है, वही ज्यादा दिनों तक सर्वाइव कर पाता है. कुछ जानवरों की ताकत इतनी होती है कि वो अकेले ही काफी होते हैं तो कुछ जानवरों की ताकत झुंड में होती है. जंगल का राजा शेर (Lioness and Wild Dogs Video) भी अगर झुंड में हो तो उसकी ताकत बढ़ जाती है, अगर वो अकेले शिकार पर निकले तो जंगली कुत्तों (Wild Dogs Herd and Dogs Video) के झुंड से भी मात खा सकते हैं.

वीडियो ((Wildlife Viral Video) में एक शेरनी जंगली कुत्ते को देखकर उसे दबोच लेती है, लेकिन उसके साथी मिलकर उसकी जान जिस तरह से बचाते हैं, वो नज़ारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. खौफनाक वीडियो में पहले तो लगता है कि शेरनी ने कुत्ते का शिकार कर लिया है, लेकिन जिस तरह बाकी कुत्तों ने उससे अपने साथी की जान बचाई, वो अद्भुत नज़ारा है.

शेरनी के मुंह से छीना निवाला
वायरल हो रहा वीडियो बोत्सवाना में Okavanga Delta पर लगे Duba Explorers Camp का है. वीडियो में एक शेरनी जंगली कुत्ते को देखकर उसका शिकार करने के लिए लपकती है. वो कुत्ते को दबोचकर बैठ जाती है और उसे लगता है कि कुत्ता मर गया है. इसी बीच कुत्ते का झुंड वहां पहुंच जाता है और शेरनी का ध्यान भटकाने के लिए उसके आसपास घूमने लगता है. शिकार हुए कुत्ते की पूंछ हिलते देख बाकी कुत्ते शोर मचाते हैं और शेरनी उनकी तरफ जैसे ही लपकती है, शिकार हुआ कुत्ता उसके पंजे से फरार हो जाता है और शेरनी के मुंह निवाला छिन जाता है.

ये भी पढ़ें:-  VIDEO: महिला ने केक की तरह चुटकियों में काट दी कांच की बड़ी सी चादर! देखने वाले भी रह गए दंग

तेज़ी से वायरल हो रहा है वीडियो
जंगल के इस वीडियो को वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के चैनल पर शेयर किया गया है. वीडियो को 28 जून को शेयर किया गया है और अब तक इसे 28 हज़ार 500 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो एलन क्लार्क नाम के 73 साल के साइकोथेरेपिस्ट ने बनाई है, जो उन्हें अपने परिवार के साथ जंगल सफारी पर जाने के दौरान देखी. 11 जंगली कुत्तों का शेरनी के साथ ये संघर्ष देखने लायक था.

Tags: Amazing wildlife video, Viral on Internet, Wildlife Viral Video

Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in