Entertainment

केजीएफ चैप्टर 2 में रवीना टंडन के सीन देखने के बाद दर्शकों ने फेंके स्क्रीन पर सिक्के



Post Views:
2,064

केजीएफ चैप्टर 2 के ट्रेलर से लेकर केजीएफ चैप्टर 2 के बॉक्स ऑफिस पर आने तक इस की धूम पूरे देश और विदेशों देखी गई है फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला है और फिल्म ने अब तक 500 करोड़ की कमाई भी कर ली है। फिल्म के सभी कलाकार दर्शकों को धन्यवाद देते हुए थकते नहीं है और अब फिल्म में लीड रोल में आने वाली रवीना टंडन भी इससे पीछे नहीं हटी और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह किताब खोलती नजर आ रही है।

केजीएफ चैप्टर 2

जिस पर केजीएफ चैप्टर 2 लिखा हुआ है रवीना के इस सिन पर सिनेमाघरों में दर्शकों ने स्क्रीन की तरफ सिक्के फेंके और इसी वीडियो को रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और दर्शकों को धन्यवाद भी कहा। दर्शकों का इतना प्यार और सम्मान मिलने से रवीना टंडन बहुत खुश है। ‌यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और सभी दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स से बेहद प्यार भी दे रहे हैं।

Also Read : केजीएफ चैप्टर 2 देख संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने कहीं बड़ी बात

केजीएफ चैप्टर 2

केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई हुई जिसने बाहुबली 1, बाहुबली 2, आरआरआर रितिक रोशन की फिल्म वार को भी पछाड़ दिया है। फिल्म की रिलीज के पहले दिन सुबह 6:00 बजे के शो से लेकर रात तक सिनेमाघरों में केजीएफ चैप्टर 2 के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही और सरकारी छुट्टी जिसमें बैसाखी गुड फ्राइडे और भी किन हॉलीडे के चलते इस भीड़ में इजाफा देखा गया।

 

ये भी पढ़ें:-  संजय दत्त की बेटी त्रिशला के छलके आंसू, बोली- ‘बोली मुझे कभी प्यार....

केजीएफ चैप्टर 2 का बजट केवल 150 करोड़ रुपए का है लेकिन सारा बजट और खर्चा निकालने के बाद भी इसकी नेटवर्क फिल्म वॉर के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा रही। केजीएफ चैप्टर 2 ने सभी बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर पहले दिन 128 करोड रुपए की कमाई की जबकि फिल्म वॉर ने पहले दिन 63.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Also Read : केजीएफ चैप्टर 2 में अधीरा से पहले संजय दत्त इन फिल्मों में भी बन चुके हैं खूंखार विलेन

 



Source link

Admin
TimesTrend: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
http://timestrend.in