सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेनमेंट का ही जरिया नहीं है बल्कि यहां पर बड़ी काम की चीजें भी देखने को मिल जाती है. जो मज़ेदार होने के साथ साथ आपके ढेरों काम को आसान बना सकती है. तो कुछ वीडिओज़ ऐसे भी होते हैं जो आपको अपना सिर पकड़ने पर मजबूर कर सकते हैं. क्योंकि ये प्लेटफॉर्म अतरंगी कामो से भरा पड़ा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर दिवाली की सफाई से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अपनाने से पहले आप हज़ार बार नहीं लाख बार से भी ज्यादा सोचेंगे.
ट्विटर के @Gulzar_sahab पर वायरल एक वीडियो में सफाई में जुटे शख्स की सफाई देख लोगों का माथा ठनक गया. शख्स टीवी और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों को पानी से धोकर साफ करता दिखाई दिया. जिसे देख लोगों ने दिवाली की सफाई का आइडिया लेने की मज़ेदार सलाह भी दी. वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले.
आपके घर की सफाई को तैयार है बंदा, जिसे देख घबरा गए सभी
वायरल वीडियो में एक शख्स पानी के पाइप से लैपटॉप और टीवी धोता दिखाई दिया. जिसे देखते ही लोगों का माथा ठनक गया. जिन इलेक्ट्रॉनिक सामान को सूखे कपड़ों से साफ किया जाता है, उसकी सफाई में शख्स ने ऐसे पानी बहाया जैसे कपड़े धो रहा हो. अपनी सुपर सफाई अभियान में जुटे शख्स ने पानी से कंप्यूटर और टीवी का कोना कोना ऐसे चमकाया कि जैसे आखिरी दिन हो. जो कि ऐसे सफाई के बाद होगा ही. लोगों को वीडियो देख कर खूब हंसी आई और लोगों ने जमकर इसके मज़े उड़ाएं. लेकिन जैसे ही इस आइडिया को अपनाने की बात आई सब के होश उड़ गए.
अभी कुछदेर बाद ये बंदा मेरे वहां से फ्री हो जाऐगा ,
अगर दिवाली में किसी को साफ सफाई के लिये चाहिये
तो बताईयेगा खुदकी गाड़ी से पत्ते पर छोड़ने आऊंगा ।
😝😝😝 pic.twitter.com/HsIWANUYHI— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) October 17, 2022
ऐसे सफाई देख सबने कर ली तौबा
जितना मजेदार वीडिओ है, उतना ही मजेदार है इसका कैप्शन, जिसमें लिखा है- ‘अभी कुछ देर बाद ये बंदा मेरे वहां से फ्री हो जाएगा, अगर दिवाली में किसी को साफ सफाई के लिये चाहिये तो बताईयेगा खुद की गाड़ी से पते पर छोड़ने आऊंगा’. बस इतना सुनना था की लोगो ने सरेंडर कर दिया किसी को इतना जबरदस्त सफाई कर्मी नहीं चाहिए जो ऐसे सफाई करें कि सब कुछ मिनटों में ‘धो डाले’. एक यूज़र ने लिखा- पता नही ये इंसान बिजली का बोर्ड कब साफ करेगा ??थोड़ा दिवाली का लुफ़्त उठा लेता. तो एक ने लिखा, ये तो टीवी को स्नान कराता है फ्री में भी नहीं चाहिए. तो वहीं एक और यूजर का कहना है कि ये तो कालिदास का वंशज मालूम पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral on Internet, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 17:24 IST